Entertainment

Bigg Boss 17: विक्की पर भड़के मुनव्वर, लगाया कंटेस्टेंट को आपस में भड़काने का आरोप

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस के घर में अगर आपस में कंटेस्टेंट नहीं लड़े ऐसा हो सकता है क्या बिग बॉस रियलिटी शो लड़ाइयों के लिए ही फेमस है। और बिग बॉस के चाहने वाले भी यही देखना पसंद करते है और खूब मजे लेती है। बिग बॉस के घर में इससे पहले मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा दोनों के बिच में तू-तू में-में हो गयी थी और अब बिग बॉस 17 का नया प्रोमो आ गया है। जिसमे मुनव्वर फारूकी, विक्की जैन के साथ भिड़ते हुए दिख रहे हैं। और जिससे शो का माहौल गरमा गरम हो गया है।

Bigg Boss 17: बिग बॉस जैसे जैसे अपने अनीतिम पड़ाव पर आ रहा है वैसे-वैसे मजेदार होते जा रहा है। बिग बॉस के घर में कभी किसी कंटेस्टेंट के लिए प्यार तो किसी कंटेस्टेंट को आपस में भड़का कर दोनों कंटेस्टेंट के बिच नफरत की दिवार खड़ी कर दी जाती है। और यही कारण है कि दर्शकों को भी काफी मजा आता है शो को देखने में, अब बिग बॉस का एक और प्रोमो सामने आया है। उस प्रोमो में मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन दोनों के बिच तीखी नोक झोक देखने को मिल रही है।

यहां तक की मुनव्वर, विक्की जैन के ऊपर अपनी भड़ास निकालते हुए दिख रहे है। इससे पहले बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा के बीच भी झगड़ा देखने को मिला था।

विक्की जैन पर भड़के मुनव्वर

कलर्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन दोनों आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। विक्की, मुनव्वर और अभिषेक को उनके बारे में बुरा-भला कहने पर भड़क जाते हैं।

प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारूकी विक्की से बोलते हैं कि वह रात में अभिषेक को भड़का रहे थे। इसके बाद वह कहते हैं कि पहले तो चिंटू तुम्हें एक आंख नहीं भाता था। इसके बाद विक्की जैन जवाब में बोलते हैं वक्त के साथ हुआ ना, भड़काना क्या हुआ। फिर दोनों के बीच में जमकर कहासुनी होते हुए दिखाई दे रही है।

इससे पहले मनारा चोपड़ा से हुआ था झगड़ा

बिग बॉस 17 में वीकेंड का वार के बाद मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा के बीच में भी बिग बॉस के घर में एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला था। जब मनारा, विक्की के साथ बैठकर कहती हैं कि ‘मैं वो मनारा नहीं रही जो आई थी। मैं भिखारिन हो गई। इसके बाद बातों-बातों में मनारा नाजिला सिताशी का नाम न लेकर भी मुनव्वर फारूकी के ऊपर तंज कसा। यह सब सुनने के बाद मुनव्वर आग बबूला हो गए और दोनों के बीच काफी लड़ाई भी हुई। इसी सब बातो को लेकर वीकेंड के वार में सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा, दोनों को आड़े हाथ लिया था।

Anu

पिछले एक वर्ष से मैं एक मनोरंजन पत्रकार हूं। फिल्मी जगत में अपना स्थान रखना मेरे पेशेवर करियर का हिस्सा है, लेकिन यह मेरा एक उत्साह भी है। मैं बॉलीवुड और टीवी के प्रेमी हूं और मेरे पास सेलेब्रिटीज के बारे में दिलचस्प गपशप और जानकारियों का एक भंडार है। मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देखना पसंद करते हैं।

Related Articles

Back to top button