KGF2 के बाद प्रशांत नील ने एक और बड़ा धमाका किया है।

'सालार' ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

प्रभास की 'सालार' के सामने शाहरुख की 'डिंकी' घुटनों पर नजर आ रही है।

सालार ने रिलीज के एक दिन में ही देश में 95.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

'सालार' के शो सुबह से लेकर रात तक हाउसफुल